प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 18 -- रखहा, हिन्दुस्तान संवाद। पेट्रोल पंप के सेल्समैन को बाइक सवार लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। इस पर पेट्रोल के मैनेजर की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पट्टी थाना क्षेत्र के रमईपुर दिशिनी निवासी हरिश्चंद्र वर्मा कधई थाना क्षेत्र के तेरहमील बनी स्थित राठौर किसान सेवा केंद्र पर सेल्समैन है। 13 फरवरी की शाम को लोगों को वह पेट्रोल दे रहा था। दो बाइक से पहुंचे कुछ लोगों ने उसे मारने पीटने लगे। हल्ला गुहार होने पर बाइक सवार बदमाशों ने जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। मैनेजर प्रशांत सिंह ने थाना कंधई में घटना की तहरीर दी। एसओ कंधई अवन कुमार दीक्षित ने बताया कि तेरहमील बनी पेट्रोल पंप के मैनेजर प्रशांत सिंह की तहरीर पर भुलई पुरवा निवासी सचिन तिवारी, भैसौनी निवासी बिहारी यादव, सत...