हरिद्वार, मार्च 16 -- सिडकुल क्षेत्र में पेट्रोल पंप के सिक्योरिटी गार्ड से मारपीट कर लूट करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। इनमें एक आरोपी सहारनपुर और दो आरोपी कानपुर के रहनरे वाले हैं। जबकि वर्तमान में वह महादेवपुरम, सिडकुल क्षेत्र में रहते हैं और किसी फैक्ट्री में नौकरी करते हैं। पुलिस के अनुसार, शनिवार को राजेंद्र अग्रवाल निवासी 81-वी बिल्वकेश्वर कॉलोनी कोतवाली नगर ने मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि डैंसो चौक के पास उनका एआर फिलिंग के नाम से पेट्रोल पंप हैं। जहां होली वाले दिन सभी कर्मचारी त्योहार मना रहे थे। पंप की देखरेख के लिए कर्मचारी रामचंद्र तैनात था। रात में बाइक सवार तीन लोग आए और रामचंद्र के साथ मारपी...