बागपत, मई 30 -- दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर बड़ौली गांव में स्थित सीएनजी पेट्रोल पंप के सामने बुधवार देर रात अचानक चलते ट्रक में आग लग गई। घटना देर रात की है। ट्रक से अचानक धुआं निकलने लगा और फिर आग की लपटें दिखाई दीं। ट्रक चालक ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए कूदकर अपनी जान बचाई। दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर बड़ौली गांव में सीएनजी पंप के पास बुधवार की रात अचानक एक ट्रक में आग लग गई। कुछ ही देर में ट्रक से आग की लटपे उठने लगी। चालक ने ट्रक से कूदकर जान बचाई। उधर घटना सीएनजी पंप के सामने होने के कारण आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम ने दो घंटों की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक ट्रक का अगला हिस्सा जलकर राख हो चुका था। स्थानीय निवासी अंकित के अनुसार, चालक के समय रहते गाड़ी...