औरंगाबाद, फरवरी 17 -- औरंगाबाद नगर थाना क्षेत्र में जसोईया मोड़ से आगे पेट्रोल पंप के समीप रविवार की देर रात एक स्कॉर्पियो गाड़ी धू धू कर जल गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को बुझाया। हालांकि फायर ब्रिगेड की टीम के पहुंचने तक गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी। गाड़ी चालक ने बताया कि उसकी गाड़ी की स्पीड साधारण थी। संभवत: शार्ट सर्किट होने की वजह से यह आग लगी है। जब तक वह कुछ समझते तब तक पूरी गाड़ी जलकर खाक हो चुकी थी। जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के कोलकाता निवासी शमीम शेख स्कॉर्पियो गाड़ी लेकर बनारस किसी को लाने के लिए निकले थे। जसोइया मोड़ के समीप पेट्रोल पंप पर उन्होंने गाड़ी में तेल लिया और घूमकर वापस जसोईया मोड़ पर पहुंच रहे थे तभी गाड़ी के बोनट वाले हिस्से से धुआं उठने लगा। वह गाड़ी के आगे आए और देखने का प्रयास किया, ल...