बदायूं, दिसम्बर 19 -- बदायूं। जिला पूर्ति अधिकारी सतीश मिश्रा ने बताया कि जिले में स्थापित पेट्रोल पंपों के रिटेल आउटलेट पर जनसामान्य को शौचालय व पेयजल आदि की व्यवस्था उपलब्ध कराये जाने के संबध दिशा निर्देश निर्गत किये गये हैं। कमिश्नर व डीएम द्वारा दिये गये हैं कि सभी पेट्रोल पंपों पर विभिन्न सुविधायें उपलब्ध कराये जाने को अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें महिला एवं पुरुषों के उपयोगार्थ अलग-अलग शौचालय, शोचालय का अनुरक्षण एवं उच्चीकरण (रेनोवेशन) कराया जाना, शौचालय में सीट, पानी के पाईप, पानी की टंकी सही अवस्था में रहे। शौचालय के साबुन या हैंडवाश उपलब्ध रहें। दिव्यांगजनों को रैंप की व्यवस्था करायी जाये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...