कौशाम्बी, जुलाई 17 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। पिपरी थाने के चलौली गांव के समीप स्थित पेट्रोल पंप पर तैनात मैनेजर पर छह लाख रुपया गबन करने का आरोप मालिक ने लगाया है। बुधवार को पंप मालिक ने चौकी चायल जाकर आरोपी मैनेजर के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। चलौली गांव निवासी नीतीश सिंह पुत्र विजय सिंह ने बताया कि उन्होंने चलौली गांव के समीप मनौरी-चायल रोड पर श्री साईंराज फिलिंग स्टेशन के नाम से पेट्रोल पंप खोल रखा है। जिसमें नगर पंचायत चायल के वार्ड संख्या एक डीहा सरैया निवासी युवक को मैनेजर के पद पर नवम्बर 2023 से रखा था। पंप मालिक का आरोप है कि मैनेजर ने पेट्रोल और डीजल के बेचे गए पैसों में गबन किया है। तीन ईंट भट्ठा आदि सहित आधा दर्जन लोगों के डीजल-पेट्रोल अधिक लेने और पैसे कम जमा किए जाने समेत छह लाख रुपये के गब...