बुलंदशहर, अक्टूबर 21 -- नगर क्षेत्र में चीनी मिल के समीप एक पेट्रोल पंप के बाहर से दिनदहाड़े एक युवक का अपहरण कर लिया गया। कार में पांच-छह युवक आए और एक बुलेट मोटरसाइकिल सवार युवक से बातचीत करते एक युवक को मारपीट कर अपने साथ ले गए। घटना के बाद बुलेट मोटरसाइकिल सवार भी आरोपियों के साथ फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। अगवा युवक नगर के ही रामविहार क्षेत्र का बताया जा रहा है। पुलिस ने तीन घंटे में अगवा युवक को बरामद कर लिया। मंगलवार अपराह्न करीब चार बजे नगर क्षेत्र में चीनी मिल के समीप एक पेट्रोल पंप के बाहर एक बुलेट मोटरसाइकिल सवार युवक खड़ा था। कुछ देर बाद दो-तीन युवक आकर उससे बातचीत करने लगे। उसी दौरान सफेद रंग की एक कार में पांच-छह युवक वहां पहुंचे। कार चालक ने एक युवक को कार से ...