भभुआ, अप्रैल 25 -- दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में किया पेश, भेजे गए जेल उत्पाद पुलिस ने चैनपुर के हनुमान नगर में वाहन जांच में की कार्रवाई (पेज तीन) चैनपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के हनुमान नगर स्थित एक पेट्रोल पंप के पास से उत्पाद विभाग की पुलिस ने शराब के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपितों में भभुआ शहर के वार्ड 21 निवासी रामजी नोनिया के पुत्र राजेंद्र नोनिया तथा जितेंद्र चौधरी के पुत्र जयहिंद चौधरी शामिल हैं। इसकी पुष्टि उत्पाद अधीक्षक संतोष कुमार ने की। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपितों के खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उनकी मेडिकल जांच सदर अस्पताल में कराने के बाद उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि शराब मामले को लेकर जांच...