संवाददाता, फरवरी 15 -- Firozabad News: यूपी के फिरोजाबाद में सुबह-सुबह हड़कंप मच गया। यहां के थाना उत्तर क्षेत्र में एक युवक की सिर कटी लाश पड़ी थी। सुबह इस पर लोगों की नज़र पड़ी। उन्‍होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर तत्‍काल मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी लेकिन शव की पहचान कराने में बड़ी दिक्‍कत आई। काफी देर बाद युवक की पहचान से सोनू के रूप में हुई है। पुलिस उसके बारे में और जानकारी जुटा रही है। उधर, पेट्रोल पंप जहां सिर कटी लाश मिली है, उसके आसपास के इलाके में इसे लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है। लोगों को आशंका है कि युवक की हत्‍या करके लाश को वहां फेंका गया। जबकि पुलिस अभी कुछ भी कहने से बच रही है। फिरोजाबाद के एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति‍ साफ हो सकेगी। यह भी पढ़ें- सीता...