बदायूं, जुलाई 4 -- बदायूं। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के इंद्रा चौक रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास युवकों के दो गुट आपस में भिड़ गए। काफी देर तक मौके पर हंगामा चलता रहा। स्थानीय लोगों ने दावा किया कि एक युवक ने तमंचा भी लहराया, हालांकि पुलिस जांच में तमंचा मिलने की पुष्टि नहीं हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर शांति भंग की धारा में कार्रवाई की है। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि युवक द्वारा तमंचा लहराने की बात गलत है। उसके पास से कोई तमंचा बरामद नहीं हुआ है। केवल शांति भंग में कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...