सीवान, नवम्बर 30 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। भगवानपुर थाने की पुलिस ने शनिवार की शाम भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली एनएच 227ए के किनारे सुघरी गांव के एक पेट्रोल पंप के पास खड़े बड़े कंटेनर से पुलिस ने शनिवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा शराब बरामद हुआ है। बिक्री के लिए शराब की बड़ी खेप आने की गुप्त सूचना पर पुलिस ने जब कंटेनर के ड्राइवर से खोलने को कहा तो उसने पहले तो आनाकानी की। लेकिन जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो कंटेनर को खोला तो उसमें शराब भरा हुआ था। इसमें करीब दो सौ कार्टन से अधिक शराब होने का अनुमान है। पुलिस ने कंटेनर के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह, एसआई अनिल कुमार सिंह सहित पुलिस टीम एवं पुलिस बलों के साथ छापेमारी कर इसे बरामद किया गया। पुलिस ने...