महाराजगंज, नवम्बर 16 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल रेंज के ग्राम सभा बीसोखोर स्थित पेट्रोल पंप के पास एक विशाल अजगर मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्राम सभा बीसोखोर स्थित पेट्रोल पंप के पास ग्रामीणों ने देखा। इसके चलते सिसवा निचलौल मार्ग पर सैकड़ो ग्रामीण और राहगीरों की भीड़ लग गई। राहगीरों ने साहनी रक्षक रेस्क्यू टीम को फोन कर सूचना दी। मौके पर पहुंची टीम ने कड़ी मशक्कत के साथ अजगर को पकड़ा। इससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। ग्रामीणों ने बताया कि अजगर तकरीबन 15 फीट का था। रेस्क्यू टीम ने अजगर को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर छोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...