मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 9 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। स्टेशन रोड स्थित पेट्रोल पंप के कैशियर मणिकांत श्रीवास्तव उर्फ मदन से 3.11 लाख रुपये लूटकांड के खुलासा के लिए टाउन एएसपी सुरेश कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। इसमें टाउन थाना इंस्पेक्टर, दो दारोगा और डीआईयू टीम को रखा गया है। एसआईटी ने टावर डंपिंग रिपोर्ट और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो संदिग्ध को हिरासत में लिया है। स्पेशल सेल में रखकर दोनों से पूछताछ की जा रही है। इधर, लाइनर की पहचान के लिए पुलिस ने पेट्रोल पंप के सभी नोजल मैन और अन्य स्टाफ के मोबाइल का सीडीआर खंगाल रही है। सूत्रों ने बताया कि पुलिस की विशेष टीम ने दो संदिग्धों को उठाया गया है। फिलहाल दोनों को गुप्त जगह पर रखकर लूटपाट के संबंध में कड़ाई से पूछताछ की जा रही है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज में कैद बाइक सवार ...