छपरा, जुलाई 22 -- एकमा। छपरा-सीवान मुख्य मार्ग एन एच 531 पर आमडाढी गांव के समीप रेलवे ओवरब्रिज के पश्चिम छोर पर छपरा की ओर से बाइक से सीवान जा रहे एक व्यक्ति को अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर घेर लिया व रुपये से भरा बैग लूट कर फरार हो गये। इस संबंध में पीड़ित ने छपरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी योगेन्द्र श्रीवास्तव के पुत्र ब्रिजेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि अपनी बाइक पर छपरा से सीवान जा रहे थे तभी पीछे से एक बाइक पर दो अज्ञात व्यक्ति आये बाइक को पैर से मारकर ज़मीन पर गिरा दिया और हथियार का भय दिखाकर बैग लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि पेट्रोल पंप के मालिक मुकेश यादव व ब्यास यादव सीवान जिला के मैरवा के निवासी हैं। छपरा से पैसा लेकर वही जा रहे थे। इस बीच रास्ते में ही घटना घट गई। बैग में सात लाख रुपये होने की बात कर्मी ने...