पलामू, जनवरी 1 -- हरिहरगंज। पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत दलपतपुर गांव में दस दिन पहले विवाहिता बेबी देवी की हत्या मामले में नामजद अभियुक्त मृतका के सौतेले बेटे पिंटू यादव को गिरफ्तार करके बुधवार को पिपरा पुलिस ने जेल भेज दिया है। पिपरा थाना प्रभारी विमल कुमार ने बताया कि धारदार हथियार से बेबी देवी की हत्या करने के बाद मृतका के पति राजकेश्वर यादव, सौतेले बेटे पिंटू एवं अन्य परिजन फरार हो गए थे। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपी ने पुछताछ में बताया की रोजाना लड़ाई से तंग आकर घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे। थाना प्रभारी ने बताया कि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए भी छापामारी चल रहा है। पिंटू की गिरफ्तारी दलपतपुर गांव से हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...