गोरखपुर, फरवरी 27 -- एम्स -एम्स करेगा पर्यावरण और व्यावसायिक कारक संबंधित बीमारियों पर रिसर्च - सेंटर ऑफ बायोमेडिकल रिसर्च के निदेशक डॉ. आलोक धवन ने की चर्चा गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पर्यावरण में बदलाव से हो रही बीमारियों पर रिसर्च करेगा। यह बदलाव लोगों के जीन व डीएनए में हो रहा है। इससे आगे आने वाली पीढ़ी पर बीमारी का खतरा बन रहा है। पर्यावरण और व्यावसायिक कारक संबंधित बीमारियों को लेकर गुरुवार को एम्स में शिक्षकों ने मंथन किया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता सेंटर ऑफ बायोमेडिकल रिसर्च के निदेशक डॉ. आलोक धवन मौजूद रहे। उन्होंने शिक्षकों के साथ गुणवत्तापूर्ण बायोमेडिकल अनुसंधान पर चर्चा की। डॉ. आलोक ने पर्यावरण में उपलब्ध विष तत्व के लंबे समय तक संपर्क में आने से होने वाली दिक्कतों पर प्रकाश डा...