मथुरा, जुलाई 11 -- वन विभाग कार्यालय में कार्यरत प्रधान लिपिक को शुक्रवार दोपहर एंटी करप्शन टीम ने कार्यालय परिसर से पेट्रोल पंप की एनओसी देने के नाम पर 50 हजार रिश्वत लेने के आरोप में रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ ट्रैप टीम प्रभारी ने जमुनापार थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसे शनिवार को मेरठ एंटी करप्शन न्यायालय में पेश किया जायेगा। प्रेमनगर खुर्द, महावन निवासी रोहताश तंवर व नगला पौहपी, रिफाइनरी निवासी राजन सिंह ने आठ जुलाई को एंटी करप्शन इकाई कार्यालय आगरा में वन विभाग कर्मी के खिलाफ शिकायत की थी। इसमें रोहताश तंवर ने आरोप लगाया था कि उसके साले राजन सिंह के नाम भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन से वर्ष-2022 में पेट्रोल पंप पास हुआ था। पंप की अनापत्ति प्रमाणपत्र के लिये नगला हसनपुर, आगरा-दिल्ली हाइवे के...