हरिद्वार, जनवरी 1 -- कनखल क्षेत्र में पेट्रोल पंप की डीलरशिप दिलाने का झांसा देकर एक ग्रामीण से करीब 27.78 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि जालसाज ने खुद को एक तेल कंपनी का अधिकारी बताकर विश्वास में लिया और फर्जी दस्तावेजों के जरिये मोटी रकम ऐंठ ली। कोर्ट के आदेश से पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अदालत में जमालपुर कलां निवासी जोगेंद्र कुमार ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मार्च 2023 में उनके मोबाइल पर एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने अपना नाम गणेश साहेब राव वाहुल बताते हुए खुद को एक तेल कंपनी का अधिकारी बताया। उसने बताया कि जमालपुर-जियापोता रोड पर अनुसूचित जाति वर्ग के लिए पेट्रोल पंप की डीलरशिप निकली है और यदि उनके पास उपयुक्त भूमि है तो उन्हें यह डीलरशिप दिलाई जा सकती है। उसके पास उक्त मार्ग पर जमीन होने की जान...