लखनऊ, सितम्बर 15 -- लखनऊ, संवाददाता। साइबर जालसाजों ने पेट्रोल पंप की डीलरशिप देने के नाम पर व्यापारी की पत्नी से 50.78 लाख रुपये ठग लिए। तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने 12 लाख रुपये फ्रीज करा दिए। सरोजनीनगर के साकेतपुरी निवासी व्यवसायी राकेश की पत्नी विजयश्री रावत के मुताबिक छह अगस्त को उन्होंने गूगल से नंबर निकालकर इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप की डीलरशिप के लिए आवेदन किया था। अगले दिन उनके पास एक अंजान नंबर से फोन आया। फोनकर्ता ने खुद को आईओसीएल का सेल्स रिप्रेजेंटेटिव अनिकेश श्रीवास्तव बताया। उसने उनसे व्हाट्सऐप पर डीलरशिप से जुड़े दस्तावेज मांगे और कॉल काट दी। कुछ देर बाद अनिकेश ने फिर कॉल कर वियजश्री को रजिस्ट्रेशन पूरा होने की जानकारी दी। जालसाज ने कहा कि आपकी जमीन का सर्वे होगा। नौ अगस्त को जमीन का सर्वे हो गया। ठगो...