अलीगढ़, नवम्बर 25 -- हरदुआगंज, संवाददाता। थाना क्षेत्र के रामघाट रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर चोर चोरी की घटना को अंजाम देकर चले गये। पेट्रोल पंप कर्मी सोते रहे। पेट्रोल पंप मैनेजर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सफेदपुरा गांव के नजदीक नायरा पेट्रोल पंप है, जिसके प्रशांत आर्य पुत्र धर्मवीर सिंह मालिक हैं। रविवार की रात में पेट्रोल पंप पर तैनात दो कर्मी रात करीब साढ़े ग्यारह बजे सो गये थे। पेट्रोल पंप कर्मियों (सेल्समैन) में रूपेश व संदीप शामिल हैं। पेट्रोल पंप पर दो केबिन बने हैं, जिसमें एक मैनेजर व दूसरा कर्मचारियों के लिए है। सोमवार की सुबह मैनेजर राकेश कुमार पुत्र विक्रम सिंह निवासी नगला बीसिया थाना हाथरस हाल निवासी कलाई पेट्रोल पंप पहुंचे और अपने केबिन में पहुंचे तो देखा कि वहां अलमारी में रखी रकम, सीसीटीवी क...