रुद्रपुर, अक्टूबर 7 -- रुद्रपुर। बस स्टेशन के पास स्थित एक पेट्रोल पंप पर सोमवार को घटतौली का आरोप लगने के बाद जमकर हंगामा हो गया। जानकारी के अनुसार, एक युवक ने अपनी बाइक में 100 रुपये का पेट्रोल डलवाया, लेकिन बाइक स्टार्ट नहीं हुई। संदेह होने पर उसने मैकेनिक को बुलाकर टंकी की जांच कराई तो टंकी में पेट्रोल नदारद मिला। इस पर बाइक सवार ने मौके पर ही हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पाकर पेट्रोल पंप मैनेजर मौके पर पहुंचे। जांच में आरोप सही पाए जाने पर उन्होंने संबंधित कर्मी को कड़ी फटकार लगाई और आगे से ऐसी लापरवाही न दोहराने की चेतावनी दी। साथ ही हर्जाने के तौर पर बाइक सवार की टंकी फुल करवा दी गई। इसके बाद बाइक सवार संतुष्ट होकर चला गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की ...