बहराइच, मई 14 -- बहराइच, संवाददाता। मटेरा के गौरा धनौली स्थित पेट्रोल पम्प पर सोमवार की रात धन चोरी की हुई बड़ी वारदात का पुलिस व स्वाट ने 24 घंटे के भीतर राजफाश कर इसी संस्थान के कर्मी को धर दबोचा है। गहन पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर चोरी की गई शत प्रतिशत रकम बरामद की गई। आरोपी को दर्ज एफआईआर में नामजद कर जेल भेज दिया गया है। मटेरा थाने के गौरा धनौली पेट्रोल पम्प की कैश बाक्स से सोमवार की रात 5,77,410 रूपये चोरी चले गए। मंगलवार को हर्ष वर्धन सिंह ने इसकी तहरीर थाने में दी। तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। केस दर्ज किया गया। एसपी रामनयन सिंह ने इसकी तहकीकात की मदद को स्वाट टीम को लगाया। मटेरा थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय, वरिष्ठ उप निरीक्षक दयाराम सरोज, दरोगा अहमद हसन, विशाल जायसवाल, एसओजी प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह व उनकी टीम ने तहकीका...