हापुड़, जनवरी 15 -- क्षेत्र के गांव अठसैनी में स्थित पेट्रोल पंप कर्मचारी ने एक ट्रक चालक पर तेल डालने के दौरान अभद्रता करने और साथियों को बुलाकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव नानई निवासी बिट्टू चौहान ने बताया कि वह गांव अठसैनी के निकट हाईवे किनारे एक पेट्रोल पंप पर काम करता है। दो दिन पूर्व रात को एक ट्रक का चालक ट्रक लेकर आया और 13 हजार रुपये का डीजल डलवाने लगा। अचानक बीच में मशीन तकनीकि कारण के चलते बंद हो गई। इसी बात को लेकर चालक ने अभद्रता शुरू कर दी। पीड़ित ने ऐसा करने से मना किया तो आरोपी ने अपने साथियों के साथ बुलाकर उनके साथ मारपीट की। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने तहरी...