लखनऊ, नवम्बर 16 -- गुड़ंबा में पेट्रोल पंप कर्मी की खुदकुशी मामले में उसकी मां ने बहू व एक परिचित महिला पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों आरोपी महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीतापुर के थानगांव इलाके के ईटगांव निवासी गीता देवी ने बताया कि उनका बेटा सत्यवान बहू खुशबू उर्फ प्रीती के साथ मायापुरी कालोनी में किराए के मकान में रहते थे। सत्यवान कुसुम तिवारी के पति अंकित के साथ पेट्रोल पंप पर काम करते थे। बताया कि 23 अक्टूबर की रात 10 बजे सत्यवान अपने साथी अंकित तिवारी के साथ कमरे पर लौटा। 23 अक्टूबर को रात 10:18 पर अंकित की पत्नी कुसुम तिवारी और सत्यवान के बीच फोन पर बातचीत हुई। इसी कॉल के बाद सत्यवान और उसकी पत्नी खुशबू के बीच झगड़ा हुआ था। इसके बाद खुशबू व कुसुम ने सत्यवान को परेशान किया। ज...