फिरोजाबाद, अप्रैल 14 -- थाना दक्षिण क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित पेट्रोल पंप पर रविवार रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई। जब पेट्रोल पंप पर तैनात कर्मचारियों ने यहां पर पेट्रोल लेने आए एक ग्राहक के साथ लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी। देर रात वीडियो वायरल होने पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। फिरोजाबाद में पेट्रोल पंपों पर कर्मचारियों की दबंगई आए दिन सामने आते हैं। रविवार रात में स्टेशन रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर यही स्थिति उस वक्त बन गई, जब रात 11 बजे यहां पर पेट्रोल लेने आए एक ग्राहक को पेट्रोल कम होने की आशंका हुई तो उसने पेट्रोल कम होने की शिकायत करते हुए इसकी जांच की बात कही। इस पर ग्राहक को संतुष्ट करने के बजाए पेट्रोल पंप कर्मचारी झगड़ने पर आमादा हो गए। देखते ही देखते मामला तूल पकड़ गया। पेट्रोल पंप कर्मचारी लाठी-डंडे निकाल ल...