सहारनपुर, अगस्त 25 -- गंगोह कोतवाली अर्न्तगत गांव बोड़पुर निवासी मोहसीन द्वारा पेट्रोल कम डालने की शिकायत करने पर कर्मचारियों ने ग्राहक विक्रेता के रिश्ते को तार तार कर डाला। उन्होंने ग्राहक मोहसिन के साथ न केवल अभद्रता की, वरन बेरहमी से पिटाई कर उसे घायल कर डाला। मोहसीन का आरोप है कि गांव के पेट्रोल पंप पर कर्मचारी लंबे समय से गाड़ियों में कम पेट्रोल डालकर घटतौली कर रहे थे। उसने कई बार मैनेजर को शिकायत की। मगर कोई सुनवाई न होने पर आज फिर शिकायत करने पर उक्त घटना को अंजाम दिया। घायल मोहसीन को गंगोह सीएचसी में भर्ती कराया गया। मोहसीन की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी पेट्रोल पंप कर्मी और उसके साथियों के खिलाफ जांच शुरु करदी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...