हापुड़, दिसम्बर 17 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव हरनाथपुर कोटा में स्थित एक पेट्रोल पंप का कर्मचारी 1.36 लाख रुपये का गबन कर फरार हो गया। आरोपी ने सिर्फ दो दिन कार्य करने के बाद इस घटना को अंजाम दिया। जिसकी जानकारी पंप स्वामी को हुई तो उन्होंने आरोपी कर्मचारी के घर पर संपर्क साधा। जिसके बाद परिजन ने रुपये जल्द से जल्द वापस करने का आश्वासन दिया, लेकिन रुपये नहीं मिलने के बाद पीड़ित ने आरोपी कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जिला मेरठ के दादरी निवासी राहुल कुमार ने बाबूगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि गांव हरनाथपुर कोटा में अभय फिलिंग प्वाइंट के नाम से पेट्रोल पंप है। पंप पर जिला बुलंदशहर के स्याना क्षेत्र के गांव रुखी निवासी दीपक भी कार्य करता था। दो दिन कार्य करने के बाद दीपक 1.36 लाख रुपय...