गाज़ियाबाद, नवम्बर 25 -- लोनी, संवाददाता। ट्रोनिका सिटी थाना पुलिस ने क्षेत्र स्थित पेट्रोल पंप के दो कर्मचारियों से 19 अक्तूबर को दो मोबाइल लूटने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्कूटी और एक मोबाइल बरामद हुआ है। पुलिस आरोपी के फरार साथी की तलाश कर रही है। ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र के दिल्ली-सहारनपुर रोड पर मंडोला गांव के पास किशोर गुप्ता का पेट्रोल पंप है। 19 अक्तूबर को बिना नंबर की स्कूटी पर पेट्रोल पंप पर आए दो युवक सुरक्षा कर्मी से गाली गलौज कर पंप पर मौजूद दो कर्मचारियों के मोबाइल छीन कर फरार हो गए थे। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच में जुटी थी। विवेचना के दौरान पुलिस ने दिल्ली श्रद्धानंद कॉलोनी निवासी अर्जुन उर्फ रवि को मंडोला गांव के पास से गिरफ्तार ...