उरई, अप्रैल 19 -- कोंच, संवाददाता। पेट्रोल पंप पर घटतौली की शिकायत करने पर पंप कर्मचारी द्वारा धमकाने और गाली-गलौज करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय मांगा है। शनिवार को शिकायत करने वाले आकाश ने पुलिस को तहरीर दी। इसमें बताया कि उसने 13 अप्रैल को ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई थी कि पंप के कर्मचारियों ने उनकी मोटरसाइकिल में पेट्रोल नहीं डाला। आरोप है कि 17 अप्रैल को एरिया सेल्स मैनेजर ने फोन करके पंप पर जाकर मामला सुलझाने को कहा। 18 अप्रैल को आकाश अपने दोस्तों के साथ पंप पर पहुंचे। आरोप है कि यहां कुछ लोगों ने उन्हें अकेले में बात करने के बहाने अपने केबिन में बुलाया और शिकायत वापस लेने के लिए दबाव डाला। आकाश के मना करने पर कुछ लोगों ने गाली-गलौज की और मारपीट की धमकी देते हुए प्लास (लोहे की छड़) भी उठा ली।

हिंदी हिन्...