कौशाम्बी, नवम्बर 20 -- मंझनपुर, संवाददाता। प्रयागराज जिले के लालापुर थाना क्षेत्र के अमिलियन तरहार निवासी दिलीप कुमार पुत्र अमृत लाल ने बताया कि वह पेशे से डंपर चालक है। पीड़ित की मानें तो 18 नवंबर की रात वह अपना डंपर लेकर ईंधन भरवाने करारी इलाके के म्योहर स्थित पेट्रोल पंप पर गया था। वहां पर पंप कर्मचारी चंद्रवीर यादव, शुभम सिंह व बबलू सिंह निवासी म्योहर मामूली बात पर गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर पिटाई कर दी। पीड़ित ने बुधवार को घटना की शिकायत एसपी राजेश कुमार से की। उनके आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...