कोडरमा, जून 25 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। जिले में पेट्रोल पंपों और वाहन शोरूमों की व्यवस्था और सुरक्षा मानकों की जाँच आज जिला परिवहन पदाधिकारी श्री विजय कुमार सोनी के नेतृत्व में की गई। यह जाँच विभागीय निदेशक और उपायुक्त महोदय के निर्देश पर की गई थी, जिसका मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं की सुविधा और सुरक्षा मानकों की अनुपालना सुनिश्चित करना था। जाँच के क्रम में कई प्रतिष्ठानों में सुविधाओं की आंशिक या पूर्ण रूप से कमी पाई गई। संबंधित प्रतिष्ठानों को जल्द से जल्द आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों को अपने ट्रेड लाइसेंस का शीघ्र नवीकरण कराने के भी निर्देश दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...