प्रयागराज, जुलाई 23 -- प्रयागराज। नए सर्किल रेट की अनंतिम सूची के प्रकाशन के बाद अब मोटे तौर पर स्थिति स्पष्ट हो गई कि किन इलाकों में जमीन की कैसी कीमत रहेगी। कहां पर जमीन खरीदना महंगा होगा और कहां पर जमीन की खरीदारी आसान होगी। इस बार सर्किल रेट की जारी सूची में कुछ सुधार भी किया गया है। पहली बार पेट्रोल पंप, सिनेमाघर, बारात घरों और शीतगृहों का अलग से सर्किल रेट जारी किया गया है। अब तक उस सड़क के अनुसार सर्किल रेट जारी किया जाता था। इस बार पेट्रोल पंप का सर्किल व्यावसायिक जमीन का 90 फीसदी तक बढ़ाया गया है और बारात घर जिस क्षेत्र में वहां पर आवासीय जमीन का 50 फीसदी तक सर्किल रेट उस पर बढ़ाया गया है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों कृषि योग्य भूमि के क्रम में भी सुधार किया गया है। अब ग्रामीण क्षेत्र में जमीन को ए, बी, सी, डी श्रेणी में रखा गया है। द...