मुरादाबाद, सितम्बर 7 -- मुरादाबाद, मुख्य संवाददाता। पेट्रोल पंपों पर नो हेलमेट नो पेट्रोल के बोर्ड लगने लगे हैं। इसके साथ ही बेबी फीडिंग रूम संचालित किए गए। मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह के निर्देश पर यह व्यवस्था भी की जा रही है कि स्वच्छ टॉयलेट के साथ लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलें। फर्स्ट एड बाक्स अनिवार्य रूप से रखा जाएगा। जिला आपूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि मंडलायुक्त के निर्देश पर मुरादाबाद में सभी पंपों पर बेबी फीडिंग रूम का इंतजाम किया गया है इनको संचिलत कर दिया गया है। विभिन्न स्थलों पर पेट्रोल पंपों पर बोर्ड लगा कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वह हेलमेट पहन कर आएं। इसका उद्देश्य दुर्घटनाओं को कम करना है। हेलमेट का उद्देश्य वाहन चालकों की सेफ्टी है। कार चालक सीट बेस्ट का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि सभी पंपो...