प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 14 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। नो हेलमेट-नो पेट्रोल नियम का पालन कराने के लिए जिला पूर्ति अधिकारी ने पेट्रोल पम्प संचालकों पर शिकंजा कस दिया है। उन्होंने गुरुवार को शहर के सभी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने वाले बाइक चालकों को अनिवार्य रूप से हेलमेट लगाने के लिए जागरूक किया। पेट्रोल पंप संचालकों को नो हेलमेट-नो पेट्रोल का साइन बोर्ड लगाने का निर्देश दिया। चेतावनी दी कि बिना हेलमेट पेट्रोल देने वालों की चेकिंग सीसीटीवी कैमरे से कराई जाएगी। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए परिवहन आयुक्त की ओर से पूरे प्रदेश में नो हेलमेट-नो फ्यूल नियम का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया गया है। जिला पूर्ति अधिकारी, एआरटीओ और यातायात विभाग की ओर से इसके लिए वाहन चालकों को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला पूर्ति अधिकारी ने शहर के स...