चंदौली, सितम्बर 19 -- चंदौली। अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चंद्रशेखर ने पुलिस लाइन सभागार में गुरुवार को पेट्रोल पंप संचालकों के साथ बैठक किया। इसमें पेट्रोल पंपों पर सुरक्षा व्यवस्था, आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं उपभोक्ताओं की सुविधा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान एएसपी ने पेट्रोल पंप संचालकों को आवश्यक निर्देश भी दिया। कहा कि प्रत्येक पेट्रोल पंप पर सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से कार्यशील रहे। उसकी रिकार्डिंग कम से कम 30 दिन तक सुरक्षित रखी जाए। देर रात आने-जाने वाले उपभोक्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। संदिग्ध व्यक्ति या वाहन की सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम एवं नजदीकी थाने को दी जाए। नकद लेन-देन में सावधानी बरतते हुए शक होने पर पुलिस को तुरंत सूचित किया जाए। पेट्रोल पंप पर कार्यरत कर्मचारियों का सत्यापन पुलिस से कराएं...