मुजफ्फरपुर, अप्रैल 19 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। खबड़ा में शंकर पासवान के पेट्रोल पंप पर लूट के मामले को लेकर शनिवार को मुजफ्फरपुर पेट्रोलियम एसोसिएशन व डीलर्स एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल एसएसपी सुशील कुमार से मिला। इस दौरान पंप मालिकों ने सुरक्षा का मुद्दा उठ़ाया। इस पर एसएसपी ने जिले के पेट्रोल पंप पर कार्यरत कर्मियों का चरित्र सत्यापन कराने के लिए कहा। एसएसपी ने कहा कि पंप पर काम करने वाले कर्मी के चरित्र की जांच आवश्यक है। पंप मालिक अपने कर्मियों के संबंध में इलाके के थाने में पूरा ब्योरा दें। इसके साथ ही पंप के बाहरी सीसीटीवी कैमरों को भी बेहतर रखने और उसका फोकस अधिक दूरी तक करने का सुझाव भी एसएसपी ने दिया। इसपर एसोसिएशन की ओर से कहा गया कि संबंधित इलाके के थाने में सूची भेज दी जाएगी। खबड़ा पंप लूटकांड पर एसएसपी ने एसोसिएशन को...