सहारनपुर, जुलाई 30 -- सहारनपुर। सड़क सुरक्षा को लेकर सहारनपुर पुलिस ने कमर कस ली है। हेलमेट न पहनने वालों के खिलाफ नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान अब जिले में सख्ती से लागू किया जाएगा। पेट्रोल पंपों पर तैनात पुलिस कर्मी बिना हेलमेट आने वाले दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल भरने से रोकेंगे और पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों की सहायता से चालान किए जाएंगे। जिन पेट्रोल पंपों पर सीसीटीवी नहीं है उनके संचालकों को सीसीटीवी लगाने के लिए निर्देशित किया गया है। एसएसपी के निर्देशानुसार सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में पेट्रोल पंप संचालकों को स्पष्ट निर्देश देंगे कि बिना हेलमेट किसी भी वाहन चालक को पेट्रोल न दिया जाए। प्रत्येक पंप पर एक आरक्षी और एक होमगार्ड की ड्यूटी लगाई जाएगी। यदि कोई बिना हेलमेट पेट्रोल भरवाते पाया जाता है, तो उसकी पहचान सीसीट...