बागपत, अक्टूबर 1 -- पेट्रोल पंपों पर अपने बैंक खाते के क्यूआर कोड चिपकाकर ठगी की घटनाओं को अंजाम देने के मामले में पुलिस ने रिंकू कुमार निवासी मंडी भटिंडा पंजाब और विपिन निवासी अर्गल जिला फतेहपुर को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से बाइक, फोन, डमी मोबाइल, क्यूआर कोड, स्पीकर, पेनकार्ड बरामद किए गए। पुलिस ने दोनों ठगों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। दोघट थाने में पंप संचालक अंकित राणा ने गत 23 सितंबर को ठगी का मुकदमा दर्ज कराया। उन्होंने बताया कि रात में बाइक पर आए दो युवक अपने बैंक खाते का क्यूआर कोड पंप पर चिपकाकर चले गए। इसके बाद पंप से डीजल-पेट्रोल डलवाने वाले ग्राहकों ने ऑनलाइन रुपये डाले तो वे साइबर ठगों के खाते में चले गए। एसपी सूरज कुमार राय ने बताया कि पेट्रोल पंप पर क्यूआर कोड चिपकाकर ठगी करने वाले रिंकू कुमार और विपिन को गिरफ्त...