हापुड़, जून 6 -- मेरठ रेंज के डीआईजी कलानिधि नैथानी ने जनपद के पुलिस अधिकारियों को पेट्रोल पंपों की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और पेट्रोल पंप कर्मियों को धमकाने, मारपीट करने वालों के खिलाफ तुरंत मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही सभी सीओ को पेट्रोल पंपों की सुरक्षा व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दिए हैं। डीआईजी ने पेट्रोल पंपों पर पिछले दिनों हुई घटनाओं को लेकर पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पेट्रोल पंप पर किसी भी तरह की अभद्रता, रंगबाजी, गाली गलौच बर्दाश्त नही की जाएगी। इस प्रकार के मामले सामने आने पर तुरंत वैधानिक कार्रवाई की जाए। पेट्रोल पंप पर पूर्व मे हुई लूट, चोरी, मारपीट आदि घटनाओ को सूचीबद्ध किया जाए। बिना भुगतान किए यदि कोई डीजल या पेट्रोल लेकर जाता है या पंप कर्मियो को धमकाता है अथवा मारपीट क...