रामपुर, मई 26 -- दिल्ली लखनऊ हाइवे स्थित मोगा ढाबे के समीप एक पेट्रोल पर कूप निवासी अनिल काम करते हैं। उन्होंने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उनके पेट्रोल पंप पर उनके एक रिश्तेदार पेट्रोल डलवाने आए हुए थे। इसी बीच ग्राम नगला उदई निवासी एक व्यक्ति उनके साथ गाली गलौज करने लगा। जब पेट्रोल पंप कर्मी ने इसका विरोध किया तो उसने फोन कर अपने गांव से एक दर्जन लोग बुला लिए। सभी ने लाठी डंडों से हमला कर दिया। आरोप है कि सभी ने उनके और उनके रिश्तेदार ग्राम रामनगर निवासी देव के साथ भी मारपीट की। शोर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें एक दर्जन लोग पंप कर्मी से मारपीट करते देखे जा रहे है। कोतवाल धनंजय सिंह ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है। आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कान...