गुड़गांव, सितम्बर 25 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। फतेहपुर गांव में पेट्रोल पंप कर्मी ने खुद को मंगलवार देर रात गोलीमारकर आत्महत्या की। मृतक की कनपटी पर गोली लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के एटा निवासी अरविंद कुमार के रूप में हुई है, जो फतेहपुर गांव के एक पेट्रोल पंप पर काम करता था। पुलिस अभी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आत्महत्या के पीछे क्या कारण था। पुलिस ने मौके से एक कट्टा भी बरामद किया गया। शुरुआती जांच में यह घटना आत्महत्या की लग रही है, लेकिन पुलिस ने किसी भी संभावना से इनकार नहीं किया है। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिससे मौत के सही कारण का पता चल पाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...