चंदौली, जनवरी 29 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के सोनहुल गांव के समीप एक पेट्रोल पंप पर मंगलवार को जिला प्रशासन की ओर से जारी निर्देश नो हेलमेट,नो पेट्रोल पालन कराना मंहगा पड़ा। नगर के सहदुल्लापुर निवासी युवकों ने पेट्रोल पंप कर्मियो के साथ मार पीट कर घायल कर दिया। घायल पेट्रोल पंप कर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पेट्रोल पंप कर्मी ने मामले में कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर दी है। सोनहुल स्थित पेट्रोल पंप पर सहदुल्लापुर निवासी दो युवक बगैर हेलमेट के बाइक लेकर पहुंचे और पेट्रोल मांगने लगे। पेट्रोल पंप कर्मियों ने जिलाधिकारी और एआरटीओ प्रशासन के आदेश का हवाला देते हुए बगैर हेलमेट के पेट्रोल देने से मना कर दिया। जिसपर युवक कर्मचारियों के साथ गाली गलौज करने लगे । सूचना मिलने पर पेट्रोल पंप संचालक मौके पर पहुंचे और युवकों को स...