नई दिल्ली, जुलाई 1 -- ऐसे वक्त में जब पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं, हर किसी को एक ही सवाल परेशान करता है कि फ्यूल पर आने वाला खर्च कैसे कम करें? अच्छी बात ये है कि आपके स्मार्टफोन में ऐसे ऐप्स मौजूद हैं जो आपके ड्राइविंग स्टाइल, रास्तों की जानकारी और फ्यूल ट्रैकिंग के साथ उसकी खपत और रिफ्यूलिंग पर आने वाले खर्च को काफी हद तक कम कर सकते हैं। हम ऐसे तीन स्मार्ट ऐप्स के बारे में बता रहे हैं, जो सालाना हजारों रुपये तक बचाने में मददगार साबित होंगे।Google Maps सबसे लोकप्रिय नेविगेशन ऐप Google Maps सिर्फ सही रास्ता ही नहीं बताता बल्कि आपकी फ्यूल सेविंग में भी मदद कर सकता है। इसमें एक खास 'eco-friendly route' फीचर दिया गया है, जो ऐसे रास्ते दिखाता है जहां कम ट्रैफिक हो, रास्ता छोटा हो और ब्रेक कम यूज करना पड़े। इससे पेट्रोल की खपत 10...