नई दिल्ली, मई 1 -- कच्चा तेल 61 डॉलर के नीचे आ गया है। ब्लूमबर्ग के मुताबिक आज ब्रेंट क्रूड का जुलाई 2025 का वायदा भाव 0.61 पर्सेंट गिरकर 60.69 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है। जबकि, यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड जून 2025 के कांट्रैक्ट के लिए अब 57.73 डॉलर प्रति बैरल पर है। एक दिन पहले भी अमेरिकी अर्थव्यवस्था के कमजोर होने और सऊदी अरब द्वारा तेल सप्लाई बढ़ाने की अटकलों के चलते भारी गिरावट दर्ज की गई थी। अगर ग्लोबल लेवल पर कीमतें यही स्तर बनाए रखती हैं, तो जल्द ही पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती की उम्मीद है।55 डॉलर तक लुढ़क सकता है ब्रेंट क्रूड नई दिल्ली की रिसर्च फर्म एसएस वेल्थस्ट्रीट की सुगंधा सचदेवा कहती हैं, "तेल की कीमतों में और गिरावट का रिस्क है। मांग कमजोर होने और सप्लाई बढ़ने की वजह से ब्रेंट क्रूड $55 प्रति बैरल तक लुढ़क सकता...