नई दिल्ली, अप्रैल 15 -- Petrol-Diesel Prices: भारत का कच्चे तेल का औसत आयात मूल्य पहली बार अगस्त 2021 के बाद 70 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गया है। इसी के साथ ब्रेंट क्रूड (अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क) भी सोमवार को 65 डॉलर से कम पर पहुंच गया। इससे पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटने की उम्मीद बढ़ गई है, जिससे ग्राहकों को राहत मिल सकती है और भारत की अर्थव्यवस्था को भी फायदा होगा] क्योंकि देश अपने जरूरत का 87% तेल आयात करता है। हिन्दुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक भारत के कच्चे तेल का औसत आयात मूल्य शुक्रवार को $69.39 प्रति बैरल रहा, जो पिछले साल अप्रैल ($89.44) के मुकाबले 22% गिरावट है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि ग्लोबल ट्रेड वॉर और मंदी के डर से कच्चे तेल की मांग और घट सकती है, जिससे कीमतें और नीचे जाएंगी। गोल्डमैन सैक्स ने अनुमान लगाया है कि 2025 तक ब्र...