नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- यूरोप में ऑटो इंडस्ट्री को लेकर एक बड़ा और चौंकाने वाला बदलाव सामने आया है। जिस 2035 से पेट्रोल-डीजल (ICE) कारों की बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने की योजना बनाई जा रही थी, वह अब लगभग रद्द होती नजर आ रही है। नई जानकारी के मुताबिक, यूरोप अब सीधे तौर पर ICE कारों पर बैन लगाने के बजाय CO2 एमिशन में बड़ी कटौती पर फोकस करेगा। आइए जरा विस्तार से यूरोप के इस फैसले को समझते हैं कि आखिर ऐसा क्यों किया जा रहा है? 2035 में ICE कारों पर बैन नहीं अब तक योजना यह थी कि 2035 के बाद यूरोप में पेट्रोल और डीजल कारों की नई बिक्री पूरी तरह बंद कर दी जाएगी। लेकिन, ताजा घटनाक्रम बताते हैं कि यह प्रस्ताव "ऑफ द टेबल" हो चुका है। यूरोपियन पीपल्स पार्टी (EPP) के अध्यक्ष मैनफ्रेड वेबर ने जर्मन अखबार Bild से बातचीत में साफ किया कि कार निर्म...