उरई, जून 26 -- कालपी, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उसरगाँव में सोमवार सुबह को संदिग्ध हालात में वृद्धा आग से जिंदा जल गई जिसकी मेडिकल कालेज झांसी में इलाज के दौरान मौत हो गई। वृद्धा के बेटे ने पड़ोस के तीन युवकों पर पेट्रोल डालकर झोपड़ी में आग लगाकर वृद्ध को जिंदा जलाकर मारने का आरोप लगाया और पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। बीते सोमवार सुबह कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उसरगाँव में शम्भू पांचाल की झोपड़ी में आग लग गई थी जिसमे उसकी 75 वर्षीय माँ छोटी देवी झुलस गई थी। इस दौरान मौके पर पहुँची डायल 112 के प्रभारी के सामने घरवालों ने तीन पड़ोसियो पर झोपड़ी में पेट्रोल डालकर जलाने का आरोप लगाया था। हलांकि परिजन वृद्धा को गम्भीर हालत में उरई ले गए थे लेकिन डाक्टरों ने झाँसी के लिए रेफर कर दिय...