रुडकी, दिसम्बर 17 -- डायल 112 पर बुधवार को एक व्यक्ति ने सूचना दी कि दहेज की खातिर उसकी बेटी के ससुरालवालों ने उसे पेट्रोल डालकर जला दिया है। यह सुनकर पुलिस में हड़कंप मच गया। सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन जांच में पूरी घटना झूठी निकली। इस विवाहिता को जलाकर मारने की बात कही गई थी। वह अपनी ससुराल में सुरक्षित मिली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया है। उस पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...