अयोध्या, अगस्त 6 -- जाना बाजार, संवाददाता। ससुराल पहुंचे युवक ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा लिया। बचाने दौड़ी पत्नी को भी दबोच लिया। दोनों को आग की लपटो में घिरा देख कर परिजन आग बझाते हुए गुहार लगा दिए। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग बुझाने के साथ पुलिस को सूचना दे दिया। मौके पर पहुंची पुलिस की देख रेख में झुलसे पति पत्नी को इलाज के लिए दो बोलेरो वाहन से सीएचसी ले गये। जहां से हालत गंभीर देख इलाज कर मेडिकल कालेज के लिए भेज दिया गया है। इसी बीच सूचना पर देर से नायब तहसीलदार भी अस्पताल पहुंच गये । घटना हैदरगंज थाना क्षेत्र के न्यूना पूरब की है। मंगलवार की शाम करीब पांच बजे गांव निवासी रुद्र प्रताप मौर्य के द्वार पर बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के कुंजी का पुरवा निवासी दामाद धर्मेंद्र कुमार पुत्र स्व. राम तीरथ ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा लि...