बलरामपुर, जून 23 -- बलरामपुर, संवाददाता। उतरौला कोतवाली के ग्राम पंचायत बनगंवा के मजरे नई बस्ती में बीते 11 मई की रात लगभग 12.30 बजे छत पर सो रही पत्नी पर पति मकसूद उर्फ कल्लू अपने भतीजे हसरू की मदद से पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी कल्लू को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। सोमवार को उसके सहयोगी भतीते हसरू को उतरौला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सीओ उतरौला राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सोमवार को प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह ने टीम के साथ देवरिया मैनहा नहर पुलिया से आरोपी हसरूद्दीन कुरैशी निवासी जलालपुरवा महदेइया बनगवा को पकड़ लिया। सीओ उतरौला राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सोमवार को प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह ने टीम के साथ देवरिया मैनहा नहर पुलिया से आरोपी हसरूद्दीन कुरैशी निवासी जलालपुरवा महदेइया ब...